राजनंदगांव l राजनंदगांव के डाकघर में में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया 8 मार्च को चंद्रकांत पटेल पुलिस थाना पहुंचे थे और उन्होंने बताया विजय साहू और प्रफुल्ल जैन पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगने के नाम पर उनसे ₹4 लाख रुपए 2023-24 में अलग-अलग किस्त में लिए गए थे। इनके साथ दो साथी और काम करते थे जिनको किसी दूसरे नाम से बुलाया जाता था
मोहित पटेल को पोस्ट ऑफिस में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दिए थे आरोपियों के पास से प्रिंटर और अन्य सील एवं समान प्राप्त हुए हैं। आरोपियों ने लगभग 12 लोगों के साथ ठगी की है.
