धमतरी l धमतरी के सिटी पार्क के पास हेरोईन बेच रहे तीन युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,जिसके पास से 10 हजार रुपये कीमत का हेरोईन बरामद हुआ है ,बताया जा रहा है कि धमतरी शहर के विंध्यवासिनी वार्ड सिटी पार्क के पास कुछ लोगों के द्वारा हेरोईन बेचने की सूचना मिली थी…

सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां घेराबंदी कर तीन लोगों को धर दबोचा ,जिसकी तलाशी लेने पर एक ग्राम हेरोईन बरामद हुआ है, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सूरज उर्फ श्रवण रजक निवासी नयापारा वार्ड, लवली उर्फ अभिनव तिवारी निवासी आमा तालाब रोड और राहुल निर्मलकर उर्फ सिंकू निवासी इंद्र नगर धमतरी को गिरफ्तार किया गया है ,तीनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
