धमतरी l दुनिया में इंसान अपने खुद का बच्चा जन्म लेने पर ही धूमधाम से जन्मोत्सव का आयोजन करते है ,लेकिन धमतरी में एक अनोखा मामला सामने आया है…जहां एक गौ प्रेमी ने गाय के बछिया का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया ,वही उसके जन्मोत्सव को लेकर दिनभर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और इसके लिए बाकायदा कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों को आमंत्रण दिया गया है… वही इस अनोखे जन्म उत्सव समारोह की पूरे शहर भर में चर्चा हो रही है… बता दे की सोरिद वार्ड निवासी बाबूलाल सिन्हा को आज से कुछ साल पहले एक गाय घायल अवस्था में मिली थी…

जो मरने की स्थिति में आ गई थी… वही बाबूलाल सिन्हा ने उस गाय की खूब सेवा जतन और देखभाल किया… जिसके कारण से गाय कुछ महीने में तंदुरुस्त हो गई…और कुछ महीने बाद गाय ने एक बछिया को जन्म दिया ,जन्म के दौरान बछिया के पैरों में कुछ समस्या होने से चल नही पा रही थी ,जिसका बाबूलाल ने इलाज करवाया, जिस पर बछिया चलने लगी….

बाबूलाल का कहना है कि गाय के बछिया को वे अपने बच्चे की तरह पाल रहे है ,कहा कि बछिया का पैर ठीक होने पर उसका जन्मोत्सव मनाने का फैसला मैंने लिया था ,वही बछिया एक साल की होने पर धूमधाम से उसका जन्म उत्सव का आयोजन किया गया है जिसको लेकर सबसे पहले सुबह घर में सत्यनारायण कथा का पाठ हुआ…
उसके बाद जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ.. साथ इस अवसर पर प्रीतिभोज भी रखा गया है और रात में रामायण कार्यक्रम का भी आयोजन है, जिसमें बाबूलाल सिन्हा के रिश्तेदार उसके मित्रगण और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए ,बाबूलाल सिन्हा का कहना है कि उनका पूरा परिवार गौ माता की सेवा में समर्पित है और इस कार्य से उन्हें एक अलग सुख की अनुभूति होती है।