धमतरी l धमतरी शहर में एक बार फिर चाकू बाजी की घटना सामने आई है… जहां चार बदमाशों ने एक युवक के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया… इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है….
जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था… जहां हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है…बताया जा रहा है कि शिव चौक रिसाई पारा निवासी राजकुमार यादव आज सुबह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर नयापारा वार्ड की तरफ गया था…
जहां पुरानी रंजिश को लेकर मुख्य आरोपी गिन्नी ने उसका रास्ता रोका… और अपने साथियों के साथ मिलकर उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया…
पुलिस ने बताया कि घायल युवक के ऊपर चाकू 17 से 18 वार किया गया हैं… वहीं पुलिस ने बताया के मामले में मुख्य आरोपी गिन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है… जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है…पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी आदतन बदमाश है।