मध्यप्रदेश l सिवनी जिले के केवलारी में दीप ज्योति रोड पर एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बगलई निवासी सतीश पिता रोशन लाल बघेल के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतीश पटेल ट्रांसपोर्ट में हेल्पर के तौर पर कार्यरत था। उसकी लाश पटेल ट्रांसपोर्ट के रेत के डंप में दबी हुई मिली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। युवक की मौत किन कारणों से हुई, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।