राजनांदगांव l राजनांदगांव लालबाग पुलिस थाने ने सूचना के आधार पर फरहद चौक में दो गाड़ियों को पकड़ा जिसमें 6 मवेशी पकड़े गए । दोनों गाड़ी दुर्ग तरफ से आ रही थी । महाराष्ट्र तरफ जा रही थी एक गाड़ी में 4 मवेशी है और एक गाड़ी में 2 मवेशी हैं सभी मवेशी भैंस है.

एक गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं है और चारों लोग पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं गलत नाम का बिल दिखा रहे हैं अभी तक मलिक का सही नाम नहीं बता रहे अभी पूछताछ जारी है। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि दो गाड़ी में 6 मवेशी डोंगरगांव तरफ से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे हैं पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों गाड़ियों को पकड़ लिया.

