जांजगीर चांपा l जिला अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन पर अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाया है
जांजगीर चांपा जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के खिलाफ डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है,,छत्तीसगढ़ डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ इकबाल हुसैन ने सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल के ऊपर लगे आरोपों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ओपीडी में इलाज बंद करने का ऐलान किया है,,

उन्होंने इस आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से जिला और प्रदेश में भी विस्तार करने की चेतावनी दी,,जांजगीर चांपा जिला अस्पताल में सिविल सर्जन दीपक जायसवाल पर सीनियर स्टॉफ नर्स के साथ अभद्रता किए जाने और पद का दुरुपयोग कर सीनियर डॉक्टर्स पर रौब दिखाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है,,जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने 5 मार्च को कलेक्टर से इसकी शिकायत की,,जिस पर जिस पर कलेक्टर ने तीन सदस्यी जांच कमेटी बनाई और जांच शुरू हुआ,,

डॉक्टरों का आरोप है कि जांच के दौरान भी सिविल सर्जन ने पद में रहते हुए नर्सो को धमकाने और अपनी पहुंच स्वास्थ्य मंत्री,,कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से होने का दावा करते हुए कुछ नहीं बिगड़ने का दावा किया,,साथ ही विरोध करने वालों को धमकी देने का भी आरोप डॉक्टरों ने लगाया,,जिसके बाद डॉक्टरों ने सिविल सर्जन दीपक जायसवाल पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज से OPD बंद करने का ऐलान किया है.
