उत्तर – प्रदेश l डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली दहशत।चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में दबंगों द्वारा मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से किए गए हमले में पुलिस की लापरवाही भारी पड़ी।एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष जगदीश कुमार समेत बीट दरोगा और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। लापरवाही सामने आने के बाद यह बड़ी कार्यवाही की गई।

बीती रात काजू गांव में दबंगों ने मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल दोनों की इलाज के दौरान मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। घटना के बाद एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश कुमार सिंह और सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया।डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी।
