मुंगेली l मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष, मनियारी, मुंगेली में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने जनसुनवाई की. जनसुनवाई में महिला उत्पीड़न से संबंधित 11 मामलों पर सुनवाई की गई.उनके साथ सदस्य सरला कोसरिया और लक्ष्मी वर्मा भी मौजूद रहीं.
मंगलवार की जनसुनवाई राज्य स्तर पर यह 292वीं और मुंगेली जिले में चौथी जनसुनवाई थी. डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में सम्पन्ना हुयी यह जनसुनवाई,
कई मामले में हुई सुनवाई जनसुनवाई——-
बकाया राशि की वसूली के लिए निर्देश, सुसाइड नोट मामले में एसपी दुर्ग से मांगी गई रिपोर्ट,जमीन और संपत्ति विवाद सुलझा,अनुपस्थित आवेदिका के मामले नस्तीबद्ध,वन विभाग के मामले में होगी जांच..