दुर्ग l दुर्ग जिले के भिलाई स्थित लाइट इंडस्ट्रियल एरिया और हैवी इंडस्ट्रियल एरिया को जोड़ने वाला एक मात्र पुल जो कि तांदुला नहर पर बना है इन दिनों विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का शिकार हो गया है,, पुल की जर्ज़रता का अंदाजा इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है,,

तांदुला नहर पर बने इस पुल की नुकीली छड़ों की वजह से कई बार दो पहिया, चार पहिया और ट्रकों के टायर भी फट चुके हैं,, गंभीर दुर्घटनाएं हों चुकि हैं,, इस क्षेत्र के कारखानों और व्यवसायिक परिसरों में हजारों कर्मचारी काम करते हैं,,

जिनका आना जाना इसी पुल से होता है,, कलेक्ट्रेट में शिकायत किये जाने के बाद भी किसी तरह का समाधान ना होता देख भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिशन के पदाधिकारियों ने इसके सतही सुधार का बीड़ा उठाया है,, कील की तरह निकले सरियों को दबा कर प्लास्टर कर अस्थाई मरम्मत की गई है,,,,,,,