महाशीर मछली की तलाश में इंग्लैंड से वैज्ञानिक हसदेव नदी के बांगो डुबानक्षेत्र के बुका, गोल्डन आइडेंट और उसके आसपास क्षेत्र में पानी में महाशीर मछली की तलाश कर रहे हैं ताकि इसका संरक्षण किया जा सके
हसदेव बांगो डूबान क्षेत्र गोल्डन महाशीर मछली जिसे साफ पानी का शेर कहा जाता है देशभर में इस मछली की प्रजाति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है किसी की खोज में इंग्लैंड के वैज्ञानिक डॉक्टर डॉ. मार्क एवरार्ड दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हुए हैं.
जिसका वैज्ञानिक नाम टोर पुति टोरा है और इस मछली का वजन अधिकतम 50 किलोग्राम तक होता है. इस मछली को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) ने हाल ही में लुप्तप्राय स्थिति का दर्जा दिया है.