विकास कार्यों और उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन का होना बेहद जरूरी है ,वही उद्योग स्थापित होने से उस क्षेत्र का विकास भी होता है….लेकिन दूसरी और धमतरी जिले के ग्राम भालूझूलन के ग्रामीण गांव में बनने वाले फूड पार्क का विरोध कर रहे हैं…
जिसको लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर फूड पार्क के लिए हस्तांतरित जमीन को निरस्त करने की मांग कलेक्टर से की है ,दरअसल कुरूद ब्लाक के ग्राम भालूझूलन में फूड पार्क के लिए 11 हेक्टेयर भूमि उद्योग विभाग को हस्तांतरित किया गया है…

इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण विरोध में खड़े हो गए हैं ,ग्रामीणों का कहना है कि बिना पंचायत प्रस्ताव के फूड पार्क के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है ,कहा की हस्तांतरित जमीन में गांव का मुख्य निस्तारी तालाब सहित जिला मुख्यालय जाने का रास्ता भी आ रहा है…
जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी होने की बात कह रहे हैं ,इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वर्तमान स्थिति में चारागाह, खेल मैदान और शमशान घाट के लिए भी जगह की कमी है…
वही फूड पार्क लगने से गांव में प्रदूषण की समस्या होगी ,जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि फूड पार्क के लिए हस्तांतरित जगह को निरस्त कर उस जमीन को खेल मैदान, चारागाह और श्मशान घाट के लिए आरक्षित किया जाए ,वही हस्तांतरित जमीन निरस्त नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की बात कह रहे है…
बहरहाल इस मामले में जिला कलेक्टर का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामले का जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।