देहरादून l कुछ समय पहले देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध गांधी पार्क के सौंदर्यकरण को लेकर निर्णय लिया गया जिसके बाद से नगर निगम अपनी तैयारियों में जुट गया है। इस बात पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि गांधी पार्क देहरादून का दिल है इसलिए उसे खूबसूरत होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी पार्क के सौंदर्यकरण के लिए वहां पर लाइटों का प्रबंध किया जायेगा ताकि रात के समय भी जगमग रोशनी के साथ वहां पर सुंदर वातावरण मिले जिस पर हम प्रयास कर रहे हैं और कुछ समय बाद गांधी का बदला हुआ स्वरूप देखने को मिलेगा।
