गरियाबंद l गरियाबंद जिला में आज अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा बुलडोजर चला कर जितने भी अवैध दुकानें थी उनको हटा कर करवाई की गई। यह कारवाई जिला मुख्यालय के शनि मंदिर से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक चला। इस बीच नगर पालिका के सीएमओ व गरियाबंद जिला के तहसीलदार व पुलिस प्रशासन इस करवाई में मौजूद रहे।
गरियाबंद में नेशनल हाईवे 130 c का सड़क चौड़ी करण होना है जिस वजह से प्रशासन ने रोड के किनारे जितने भी अवैध कब्जा कर दुकान लगाए थे उन सभी दुकानों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते आज सुबह से नगर पालिका के सीएमओ और तहसीलदार के नेतृत्व में सभी अतिक्रमण के अंदर आने वाली दुकानों पर बुलडोजर चलवा कर दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

वही एक तरफ जिनके दुकानें टूट चुकी है उनमें से एक महिला ने बताया है कि यह हमारा एक मात्र व्यवसाय है जिससे हमारे परिवार की रोजी रोटी चलती है आज दुकान को तोड़ दिया गया है जिस वजह से हम असमंजस में पड़ गए हैं।

इस मामले पर नायाब तहसीलदार से पूछे जाने पर उनका कहना है कि यह जितने भी अतिक्रमण करके दुकानें लगाई गई थी उन्हें पूर्व में नगर पालिका के माध्यम से नोटिस दिया गया था। उनको कल भी वार्निंग नोटिस दिया गया था पर बात नहीं मानने पर आज पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग और नगर पालिका के संयुक्त कार्यवाही के माध्यम से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। वहीं जिनकी दुकानें टूट चुकी है ओ आगे अपनी समस्या के लिए क्या करे इस सवाल पर नायब तहसीलदार ने कहां की वो इस पर नगर पालिका में आवेदन दे सकते है।