गरियाबंद l छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को जवानों ने मारा गया है. जवानों ने इनके शव को भी बरामद कर लिया है. मामला इंदाग़ांव थाना क्षेत्र का है.
दरअसल जिले के गरियाबंद ई 30 ,यंग प्लाटून सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया. जवानों की टीम आज शुक्रवार को इंदाग़ांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कंडासर और नागेश के बीच पहुंची तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया.
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है. जवानों ने तीनों के शव बरामद किए हैं. सर्चिंग के दौरान हथियार भी बरामद हुआ है. फिलहाल जवानों की टीम घटनास्थल पर ही है. मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. हालांकि माना जा रहा है कि बड़े कैडर के इनामी नक्सली हो सकते हैं. नक्सलियों के शवों को मुख्यालय लाने के बाद पहचान की जाएगी. बताया जा रहा है इलाके में अब भी मुठभेड़ चल रही है. पुलिस ने 3 नक्सलियों के शव को भी बरामद किया है. इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है.