कोरबा lकोरबा जिले में हसदेव नदी में अचानक बाढ़ आ गई है. नदी किनारे बसे सीतामणी के घरों में पानी घुसने से लोग घर छोड़कर भाग गए हैं. कई लोगों ने घरों का सामान दूसरे जगह शिफ्ट किया है.
दर्री डेम में 95 फीसदी भराव होने के कारण भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है. दर्री डेम के दो गेट खोले गए हैं. इनमें एक चार फीट और दूसरा पांच फीट का है. इसके चलते बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है.