खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। खैरागढ़ के देवारीभाट से लगे भरदाकला मार्ग के पास खेत में रविवार की सुबह एक युवक की लाश मिली है। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय उमेश वर्मा के रूप में हुई है। मृतक के पिता अलख वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में मूंग बोया था। जिसकी सिंचाई के लिए उनका बेटा उमेश वर्मा शनिवार शाम को खेत गया था। लेकिन वहां से वह वापस नहीं लौटा।
रविवार सुबह उनके परिजन खेत में पहुंचे तो उन्होंने मृतक उमेश वर्मा की लाश देखी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। उमेश वर्मा की हत्या हुई है या मौत का कोई और कारण है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
देवारीभाट छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा से विधायक यशोदा वर्मा के गृहग्राम है।