मुंगेली l मुंगेली जिले मे सायबर सेल द्वारा गुम या चोरी हुए मोबाइल की पतासाजी कर मोबाइल मालिकों को लौटाकर नए वर्ष की खुशियाँ दिलाई है आपको बता दें की.
निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी साइवर सेल के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार खोजबीन कर एक्टिव हुए मोबाइलों में से 130 नग मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये हैं जिन्हे सरहदी जिले बिलासपुर, जांजगीर-चाँपा, रायपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा तथा दीगर राज्य उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा से रिकवर कर उनके वास्तविक मालिकों को साइबर सेल मुंगेली, थाना सिटी कोतवाली परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर दिनांक 17.01.2025 को वापस लौटाकर उन्हें “नव-वर्ष” का तोहफा दिया गया तथा अन्य एक्टिव ट्रेसिबल मोबाइलों को रिकव्हर किया जा रहा है।