ग्वालियर l ग्वालियर के मुरार इलाके में मामूली विवाद पर घर के बाहर फायरिंग और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. फायरिंग करते आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं. फायरिंग की इस घटना से जहां इलाके में दहशत फैल गई तो वहीं पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव इलाके की है. यहां रहने वाले रायसिंह राणा ने अपने ही समाज के बबलु राणा और उसके साथियों पर फायरिंग और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. विवाद का अभी सही कारण सामने नहीं आया है लेकिन बताया गया है कि घर के बाहर खड़े होने के पुराने विवाद पर यह फायरिंग की गई है घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमन गुर्जर का कहना है. की मुरार थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच अस्पताल कर रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.