रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज जन्मदिन है। इस खास अवसर पर प्रदेश भर से उन्हें जन्मदिन की बधाईयां मिल रही। सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों से छोटे बच्चे भी बधाई दे रहे है। सोशल मीडिया के माध्यम से बीजापुर के बच्चों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, हैप्पी बर्थडे सीएम सर!। वहीं स्कूल के बच्चों समेत आम जनता भी सीएम साय को शुभकामनाएं दे रहे है।