उत्तराखंड l हरिद्वार पुलिस का ‘लंगड़ा अभियान’ जारी, मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरिद्वार पुलिस ने भी अब ‘लंगड़ा अभियान’ शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से वांछित अपराधी रोहित घायल हो गया।पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान कुरूडी, मंगलौर निवासी रोहित के रूप में हुई है। वह कोतवाली मंगलौर में दर्ज मुकदमा में वांछित आरोपी था।

पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि रोहित ने चार लाख रुपये की सुपारी लेकर अपने साथी विक्की उर्फ विकास, दीपांशु और रिहान उर्फ अमन के साथ मिलकर 19 फरवरी 2025 को अंकित की हत्या की थी। इस हत्याकांड में अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है,

जबकि रोहित फरार था।पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद रोहित को दबोच लिया और उसके पास से एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस के अनुसार, रोहित और उसके साथी पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। कुछ दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर छूटा था और दोबारा आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया था।