रायगढ़ l रायगढ़ के ग्राम बनहर, थाना छाल क्षेत्र में होली के दिन हुई मारपीट की घटना में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ग्रामीण भोला राम यादव ने बताया कि घटना होली के दिन दोपहर 1 बजे की है, जब वह अपनी मोटरसाइकिल से गुलाल और मिठाई लेने दुकान की ओर जा रहा था। रास्ते में कुछ लोग सड़क पर डीजे बजाकर नाच रहे थे। वहां से निकलते वक्त एक व्यक्ति के हाथ से उनका हाथ टकरा गया, जिसके बाद माफी मांगने के बावजूद उनके साथ मारपीट शुरू हो गई। उनके दोस्त ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया और गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर ले गया।

भोला राम ने आगे बताया कि दोपहर 3 बजे जब वह अपनी गाड़ी लेने निकले, तो त्रिलोचन यादव, आनंद यादव और आशीष राठिया ने उन्हें रोककर धमकी दी और फिर से मारपीट की। बाद में ये तीनों अपने साथियों और परिवार वालों के साथ पीड़ित के घर पहुंचे और उनके माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उनके पिता को बेरहमी से पीटा गया, मां की उंगली टूटकर अलग हो गई, और खुद भोला राम के कान और नाक से खून निकलने लगा।
पीड़ित ने थाना छाल में शिकायत दर्ज की, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले को हल्के में लिया गया। घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई और वे खुले में घूम रहे हैं। इससे आहत पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को रायगढ़ के एडिशनल एसपी आकाश मरकाम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। एडिशनल एसपी ने मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़ित भोला राम ने कहा, “हम न्याय चाहते हैं। आरोपियों ने हमारे परिवार पर जानलेवा हमला किया, लेकिन पुलिस की ढिलाई से वे आज भी बेखौफ हैं।” इस घटना ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सभी की नजरें पुलिस की जांच और कार्रवाई पर टिकी हैं।