बीजापुर l सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए ब्लास्ट में जिन डीआरजी जवानों की शहादत हुई है, उनमें 5 सरेंडर नक्सली थे. ये नक्सलवाद से परेशान होकर मुख्य धारा में लौटे थे और नक्सलियों के खिलाफ ही लड़ाई लड़ने के लिए डीआरजी की टीम में शामिल होकर हथियार उठाया था. कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास सुरक्षाकर्मियों के काफिले में शामिल एक वाहन को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट करके उड़ा दिया था. इस घटना में सुरक्षाबल के आठ जवानों और वाहन चालक की मौत हो गई है. मृतकों में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवान और एक वाहन चालक शामिल था. यह पिछले दो साल में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किया गया सबसे बड़ा हमला है.
सभी शहीद जवानों को सीएम विष्णु देव साय ने कारली में श्रद्धाजंलि दी. साथी जवानों ने इस हमले के बाद कहा कि साथियों ने कहा कि नक्सलियों की इस करतूत से डरेंगे नहीं, बल्कि लड़ेंगे. अपने साथियों की शहादत का बदला ज़रूर लेंगे.