नई दिल्ली। चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में 25 सितंबर को भारत ने दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। 19वें एशियाई खेलों में आज भारत ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया है। भारतीय महिलाओं ने 19 रन से यह मैच और करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है।
दरअसल, इससे पहले महिला टीम ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इस तरह से भारतीय महिला टीम एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स दोनों में मेडल जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
एशियन गेम्स 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने ने 46 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रनों का शानदार पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने सात विकेट पर 116 रन बनाए।