भोपाल l इस बार प्रयागराज का महाकुंभ भक्ति और आस्था के साथ-साथ कई विषयों को लेकर भी चर्चा में रहा…उसमें सबसे खास बात अगर की जाए तो सोशल मीडिया पर वायरल हुई भोपाल की हर्षा ने काफी सुर्खियां बटोरी अपने महामंडलेश्वर गुरु के साथ लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बनी रही..

तो दूसरी और संत समुदाय ने उनको आडे हाथों भी लिया…जब चर्चे पूरे देश में होने लगे तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने उनको क्रिटिसाइज भी किया… और तो और यह बात यही नहीं रुकी AI के जरिए उनके अनर्गल वीडियो भी बनाए गए…महाकुंभ के दौरान हर्षा की आंखों में कई बार आंसू भी दिखे मीडिया से बात करते हुए हर्षा ने कहा कि वह कुंभ में सिर्फ और सिर्फ अपने आध्यात्मिक जीवन को दिशा देने आई है ना कि किसी भी तरह का कोई प्रोपेगेंडा करने…

भोपाल की रहने वाली हर्षा रीछारिया अब महाकुंभ के बाद भोपाल आई तो उन्होंने यहां बल्क में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर FIR कर दी महाकुंभ में वायरल होने से लेकर विवादों में आ जाने तक की तमाम बातों को लेकर मीडिया ने हर्ष से खास बातचीत की..