मध्य प्रदेश l प्रदेश में एक लाख कुओं को रिचार्ज करने का लक्ष्य,जल गंगा संवर्धन अभियान में भूजल पुनर्भरण के लिए डगवेल रिचार्ज विधि अपनाने का निर्णय,राज्य में एक लाख कुओं को रिचार्ज करने का लक्ष्य….
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किए निर्देश,रबी की फसलों की सिंचाई हेतु स्थायी जल स्रोत उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगी।डगवेल रिचार्ज विधि: सरल, प्रभावी और वैज्ञानिक तरीका,

डगवेल रिचार्ज विधि उथले जलभृत के पुनर्भरण का एक सरल और सुलभ उपाय, इस विधि में वर्षा जल को रिचार्ज पिट/फिल्टर के माध्यम से कुंओं में प्रवाहित किया जाता है, भूगर्भीय जल स्तर में वृद्धि होती है। यह विधि भूजल स्तर बनाए रखने में मदद करती है और लंबे समय तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करती है।
कुओं का चयन और रिचार्ज पिट का निर्माण, योजना में उन कुओं का चयन किया जाएगा जिनमें जल स्तर 10 मीटर से अधिक है और जो बरसात के बाद दिसंबर-जनवरी तक जल युक्त रहते हैं ,मनरेगा अंतर्गत निर्मित कपिलधारा कुओं को भी इस योजना में सम्मिलित किया जा सकता है,