महिलाएं हाथों में टब बाल्टियां लेकर उतरी सड़कों पर।पूरे शहर में निकाली रेली,ग्राम पंचायत को कोसा।
मामला झाबुआ के खवासा का हे जहां पानी को लेकर ग्रामवासियों में हाहाकार मचा हुआ है।लोग जल संकट से त्रस्त है।
ग्राम पंचायत के नलों में कई दिनों से पानी आ नहीं रहा है।पंचायत व्यवस्था कर नहीं रही है,खवासा एक बड़ा कस्बा है,यहां जलसंकट बड़ी समस्या उभरकर आई है।ग्रीष्मकालीन में पेय जल संकट यह वर्षो पुरानी समस्या है, उक्त समस्या के निराकरण हेतु कई बार आवेदन और निवेदन किया गया, लेकिन परिणाम निराशाजनक रहा। इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खवासा में बस स्टैंड हनुमान मंदिर से पूरे नगर में घड़ा-बाल्टी हाथ मे लेकर रैली निकाली।जिसमें महिलाओं एवं ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी रही।