खैरागढ़l जामा मस्जिद में घुसकर चोरों ने सेंधमारी की है. चोरों ने मस्जिद से करीब पचास हजार रुपये और दानपेटी पर हाथ साफ किया है. इतना ही नहीं शातिर चोरों ने मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी चुरा ली है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.जामा मस्जिद खैरागढ़ के गोल बाजार और सराफा बाजार के बीच स्थित है, जो शहर का मुख्य व्यापारिक केंद्र है. ऐसे में मस्जिद में चोरों की सेंधमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अरशद हुसैन ने थाना खैरागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.