मध्य प्रदेश l भरी सभा में सार्वजनिक मंच से जनता को अपमानित करने के आरोप भोपाल में आंदोलन की चेतावनी
जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राम बहादुर द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेसियों के द्वारा 12 मार्च 2025 को पन्ना कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकालकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर माफी इस्तीफा या बर्खास्तगी नहीं होने पर प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

ज्ञापन के दौरान कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष राम बहादुर द्विवेदी के साथ जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, ब्लॉक अध्यक्ष अक्षय तिवारी सहित काफी संख्या में कांग्रेसी नेता शामिल रहे। इस अवसर पर श्री द्विवेदी के द्वारा बताया गया है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भरी सभा में सार्वजनिक मंच से जनता के लिए अति अपमानजनक भिखारी शब्द का प्रयोग किया है जो की बेहद शर्मनाक है ऐसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस प्रकार जनता का अपमान करने वाले व्यक्ति को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्हें तत्काल जनता से माफी मांग कर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर वह इस्तीफा नहीं देते तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं हुई तो भोपाल पहुंचकर विधानसभा का घेराव व धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी सरकार की होगी ज्ञापन के संबंध में जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राम बहादुर द्विवेदी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा ने क्या कहा आप भी सुनें।