जिला प्रशासन द्वारा यूपीएससी और पीएससी पास अभ्यर्थियों की मोटिवेशनल स्पीच का कार्यक्रम गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम रखा गया। 1000 से अधिक बच्चे शामिल हुए जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं साथ ही साथ बच्चों के साथ पालक भी शामिल हुए। कार्यक्रम को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में भी रखा गया था । आगे भविष्य में हर वर्ग की विद्यार्थी यो कार्यक्रम रखा जाएगा.

राजनांदगांव कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया यह कार्यक्रम इसलिए रखा गया है कि आने वाले समय में परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चे किस तरीके से तैयारी रखें अपनी मेंटल हेल्थ को कैसे रखें और क्या चीज से दूर रहे हैं और क्या चीज से जुड़े रहें
अंकित ने बताया जब मैं महासमुंद में रहता था तो मेरे गांव में बाढ़ आ गई थी और मैं मदद मांगनी जब प्रशासन के पास गया तो मेरे पिता ने बताया की यही पद है जहां से सबसे बड़ा जिले का आदमी बनता है और और सब की मदद करता है। इस कार्यक्रम का फायदा यह होता है कि छोटे शहर से भी यह पता चलता है कि यह परीक्षा diffcult तो है पर doable भी है.

पुर्वा ने कहा सफलता के पीछे टीचर फैमिली और फ्रेंड का सपोर्ट रहता है और मैं मेहनत करना पड़ता है तब जाकर सफलता मिलती है जब पूर्व के सवाल किया गया की शिक्षा के व्यवसाय कारण हो रहा है तो पूर्व ने कहा NO COMMENT.
