राजनांदगांव l राजनांदगांव जिला के अंतर्गत डोंगरगढ़ तहसील आती है । जहां पर माता बमलेश्वरी का पहाड़ी में मंदिर स्थित है
जिसको भी डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी माता का दर्शन करना है उसको राजनंदगांव जिले से होकर गुजरना पड़ता है सबसे ज्यादा भीड़ रायपुर से आने रास्ते के रास्ते में रहती है ।

इस बार गर्मी भी अधिक है लेकिन डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी माता के श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नहीं है..
पिछले चार-पांच साल से पदयात्रा करने वाले डोंगरगढ़ बमलेश्वरी माता के श्रद्धालु पद यात्रियों का कहना है कि इस बार बमलेश्वरी पदयात्रा के रूट में पंडाल कम लगे हैं और सुविधाओं की कमी है.

खाने के स्टॉल की भी कमी है लेकिन इसके बावजूद डोंगरगढ़ जाने वाले पद यात्रियों का जोश खत्म नहीं हुआ..
हालांकि चैत्र नवरात्रि के समय गर्मी अधिक पड़ती है और परीक्षा चलती रहती है जिसके कारण पढ़ने लिखने वाल पदयात्रा में शामिल नहीं होते.
