भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा पथ पर मंगलवार को स्थायी एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासनिक, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मार्ग अवरुद्ध कर दुकाने संचालित करने वालो की बांस- बल्ली, पन्नी एवं टीन शेड हटवाए गए। साथ ही अवैध रूप से बने पक्के निर्माण को धराशायी किया गया इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था।

अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई है कि दोबारा यह स्थित बनने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम एपी द्विवेदी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, थाना प्रभारी डी. आर. शर्मा, चित्रकूट रेंजर विवेक सिंह सहित नगर परिषद चित्रकूट के अतिक्रमण एवं स्वच्छ्ता प्रभारी प्रभात सिंह गहरवार के साथ पूरी नगर परिषद की टीम मौजूद रही। गौरतलब है कि ज्वाइनिंग के दूसरे ही दिन कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस चित्रकूट गए थे और कामदगिरि की परिक्रमा के दौरान मार्ग में बेतरतीब तरीके से संचालित हो रही

दुकानों को देखकर नाराजगी जाहिर की थी। कामदगिरि परिक्रमा पथ 5 किमी का है। पूरे मार्ग पर दोनो तरफ स्थानीय लोगो ने दुकाने खोल रखी है। जिस वजह से परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार ने चित्रकूट को ले कर अपना विजन ज्वाइनिंग के दूसरे ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता मिलनी चाहिये।

उधर, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देश पर मझगवाँ एसडीएम ने चित्रकूट के पटवारियों को कलेक्टर प्रबंधन की जमीनों की नाप के लिए कह दिया है। आने वाले दिनों में परिक्रमा पथ के बड़े अतिक्रमणों पर भी एक्शन लिया जा सकता है।