कानपुर l कानपुर की बिठूर थाना पुलिस ने सट्टेबाजी के एक बड़े गिरोह का भंडा फोड़ किया है।जिसमें पुलिस के हाथों दस सटोरिए लगे।जिनके पास से 1661500 रुपए 13 स्मार्ट फोन,11 कीपैड फोन एक पास पोस्ट एक बीज प्लेटिनम कार्ड छ पास बुक पांच चेक बुक पांच नोट बुक 6 स्टांप बरामद किया है।पुलिस सभी अभियुक्तों पर कार्यवाही कर जेल भेज रही।

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की बिठूर थाना पुलिस ने एक संगठित सट्टेबाजी के गिरोह को हिरासत में लिया है जो कि आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलते हुए पकड़े गए ।पुलिस की इस कार्यवाही में रजी खान,जनाब अली,इरशाद अहमद,रहीम,गौरव त्रिवेदी,इरफान,तैयब,इमरान,इरफान,अमीर लोगों सट्टा खेलने के आरोप में पकड़े गए।
पुलिस पकड़े गए सभी सटोरियों पर कार्यवाही कर जेल भेज रही है।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की इस बड़ी कार्यवाही से शहर के सटोरियों में भय का माहौल व्याप्त है।