खेल l आईपीएल सीजन 18 का 25वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार, यानि आज खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी.

दोनों टीमें आईपीएल 2025 में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं. 2 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सिर्फ 1 मैच ही जीत पायी है. चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) यानी चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस शाम 7:00 बजे होगा कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला.
इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाना काफी मुश्किल होता है. दरअसल, इस पिच पर गेंद बल्ले पर फंसकर आती है, जिसके चलते बल्लेबाजों को शॉट लगाने में काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है.