मनोरंजन l एक्ट्रेस अब करीना कपूर के शो में गेस्ट बनकर पहुंचीं. सोनाक्षी ने अपने इस ताजा इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें उनके वजन को लेकर हमेशा ट्रोल किया गया. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं पतली थी, तब भी और मोटी हुई तब भी, लोग तो हमेशा बातें करते थे…’ सोनाक्षी ने यह भी बताया कि शादी के बाद भी उनका वजन बढ़ गया है.
सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में करीना कपूर के शो What Women Want के पांचवे सीजन में गेस्ट बनकर पहुंची. इस शो में करीना ने सोनाक्षी से पूछा कि वह हमेशा बॉडी पॉजिटिविटी पर बात करती हैं, आपने खुलकर इस मुद्दे पर बात भी की है. आज ये बहुत ही जरूरी विषय है. तो आप इसपर क्या कहना चाहेंगी. इसपर सोनाक्षी ने कहा, ‘आप तो इसकी प्रणेता हैं, आप से तो हम सब इंस्पायर होते हैं. चाहे कैसा भी शरीर हो, कैसी स्किन हो, आप हमेशा अपनी बॉडी में बेहद पॉजिटिव रही हैं.’ सोनाक्षी आगे कहती हैं, ‘जब मैं बड़ी हो रही थी, मैं बहुत ही ओवरवेट थी. बहुत लोग मेरे वजन के बारे में बात करते थे. तब मेरा मन करता था, सबका मुंह बंद कर दूं… और बहुत जल्दी मुझे एहसास हो गया कि मेरा वजन ही मेरे बारे में सबकुछ नहीं है. इसीलिए शायद मैंने ये सोच बहुत ही कम उम्र से अपने अंदर ला दी थी. उसने मेरी बहुत मदद की.’
‘जब मैंने दबंग की थी, तब मैं बहुत पतली हो गई थी. इतनी पतली कि शायद उतना मैं अपने जीवन में पहली बार ही हुई थी. पर तब भी लोग मेरे वजन के बारे में बात करते थे. तब मुझे लगा कि मैं ये साइज की हूं तब भी लोग बात कर रहे हैं, मैं वो साइज की थी तब भी लोग बात कर रहे थे. तब मुझे लगा कि लोग तो बात करेंगे ही. अब तुम अपना काम करो और आगे बढ़ो.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि मेरा कभी कोई ऐसा रोल मॉडल नहीं था, जिसे देखकर मैं कह सकूं कि देखो वो भी तो हैं, मैं उनके जैसा बन सकती हूं. इसलिए मेरे लिए एक हेल्दी बॉडी इमेज को दिखाना बहुत ही जरूरी बन गया.’
शादी के बाद अपने बढ़ते वजन पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘अब मेरी शादी हो गई है, मेरा वजन बढ़ गया है पर मैं खुश हूं. मैं इस सारे समय को बहुत ही इंजॉय कर रही हूं. हर कोई हमारे साथ लंच और डिनर करना चाहता है. आप और क्या चाहते हैं. हम खुश ही तो रहना चाहते हैं लाइफ में.’