राजनांदगांव l राजनांदगांव के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह आज राजनांदगांव पहुंचे थे और ग्राम सुरगी पहुंचकर कर्मा जयंती के कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथी साथ सुशासन दिवस, दुर्ग मैं हुई बच्ची की हत्या और अन्य मामलों में बात की…..

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा सुरगी हमारा गोद ग्राम है सुरगी के विकास के लिए हरदम हम सोचते रहते हैं और सुरगी जाने में आनंद भी आता है सुरगी के बारे में बात करते हो कहा वहां पर एग्रीकल्चर कॉलेज मेडिकल की सुविधा और सभी सुविधा खोला गया है और सुरगी के विकास आगे भी कार्य किया जाएगा।

सुशासन दिवस पर बोले की मुख्यमंत्री एक कार्य योजना पर काम करें जिससे छत्तीसगढ़ का विकास हो अभी सुशासन दिवस पर जितने लोगों के पर्चे पटटे और जमीन और अन्य विवाद को समझाया जाएगा साथ ही साथ विकास के लिए जो भी जरूरी है उसके बारे में फैसला लिया जाएगा मुख्यमंत्री विष्णु देव गांव और शहरों का दौरा कर औचक निरीक्षण करेंगे और सरकार का कार्य कैसा चल रहा है।
दुर्ग बच्ची के साथ हुए दुष्कृत का मामला बहुत संवेदनशील