रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान सदन में कवर्धा में हुए हत्याकांड मामले पर जमकर हंगामा हुआ। नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, विधायक उमेश पटेल और द्वारिकाधीश यादव ने कवर्धा में मां-बेटी की संदिग्ध मौत का मामला उठाया।
कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह और गृह मंत्री के क्षेत्र में लगातार हो रही इस तरह की घटना पर चिंता जताई। इसके साथ ही विपक्ष के सदस्यों ने इस पर सरकार से जवाब की मांग की।
कवर्धा दोहरा हत्याकांड मामला…….
दरअसल, रविवार को कवर्धा जिले में एसपी ऑफिस के सामने एक मकान में मां और बेटी की खून से लथपथ लाश मिली थी. दोनों की लाश सड़ चुकी थी. सूचना मिलते ही पुलिस और रायपुर से फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतकाें में बेटी का नाम वसुंधरा वैष्णव बताया जा रहा है. वहीँ इस मामले में पुलिस ने मृतका के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. फ़िलहाल आगे की जाँच और पूछताछ पुलिस कर रही है.