नारायणपुर l नारायणपुर में चावल वितरण बना परेशानी का सबब,लोग सवेरे 6 बजे से सोसाइटी में आकर लगा रहे हैं लाइन ,
चावल वितरण प्रक्रिया में काफी विलंब से लोगो में दिखी नाराजगी,

3 महीने का चावल 1 मुश्त विलंब में देरी,6 बार अंगूठा ओटीपी से प्रक्रिया में देरी,ई-पास मशीनों का जिले में देरी से आना और मशीन के संचालन में देरी से होने का नुकसान हितग्राहियों को उठाना पड़ रहा है,