रुद्रप्रयाग। पहाड़ों में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। मानसून आसमानी आफत बन बरस रहा है। लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिससे सुविधानगर कस्बे को रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला पुल जलमग्न हो गया.

जिसे कस्बे का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है । वही दूसरी ओर कही घरों में पानी घुस गया हैं जिस कारण वाल्मीकि समाज के कही परिवारों को सामान समेटे घर छोड़ना पड़ा। वही जिला मुख्यालय में स्थित 15 फिट ऊंची विशालकाय शिव मूर्ति भी पूरी तरह से जलमग्न है। मानसूनी सीजन को बारिश आफत बन कर बरस रही है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जीवन अस्त वस्त है।
