महासमुंद l एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं कोमाखान थाना की अवैध मादक पदार्थ गांजा के सोर्स प्वाइंट पर कार्यवाही।आपको बता दें कि महासमुन्द पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही करते नज़र आ रही है उसी के तादाद में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर नियंत्रण व रोक थाम,गांजा लाने के सोर्स प्वाइंट ,परिवहन माध्यम एवं जिस प्वाइंट तक गांजा पहुंचाया जा रहा है सभी पर कार्यवाही हेतु किया गया है एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया।
End to end एवं फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के द्वारा संपत्ति की जानकारी लिया जाकर कुर्की हेतु की जा रही है कार्यवाही ।वहीं एक अंतर्राजयी गांजा सप्लायर को कोमाखान पुलिस ने किया गिरफ्तार ,पुरा मामला कोमाखान पुलिस का बताया जा रहा है।