कोरबा l कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत से खास बात चीत. कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत ने बताया कि सबसे पहले काम रहेगा जो मूलभूत सुविधा है वह सभी सुविधाओं को कोरबा के हर एक गली और वार्डों में कोरबा की जनता को दिलाना हमारा पहला काम रहेगा साथ ही महापौर संजू देवी ने बताया कि गर्मी का सीजन आ चुका है जिसे देखते हुए हम सबसे पहले कोरबा के 67 वार्डों में जा जाकर देख रहे हैं कि बिजली पानी और स्वास्थ्य को लेकर जो भी कमियां आ रही है उन्हें तत्काल निराकरण कर रहे हैं ताकि कोरबा की जनता ने जिस तरह मुझे मुझ पर भरोसा किया है और मुझे महापौर की कुर्सी दिलाई है उसी तरह मैं भी कोरबा की जनता के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी रहूंगी कोरबा के सभी वार्डों में जो भी समस्या वार्डों में है उन समस्याओं को तत्काल निराकरण करना हमारा पहला कर्तव्य रहेगा।

महापौर संजू देवी राजपूत ने बताया कि जब से मैं महापौर का पद संभाली हूं अभी तक मैं कोरबा के 54 और 55 जो वार्ड है उन दोनों वार्डो में घूमी और बड़ी समस्या सबसे ज्यादा थी बिजली और पानी की जैसे ही जनता ने मुझे बताया मैं जनता के सामने ही उसका निराकरण करवाया और जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया कि हमें ऐसा ही महापौर चाहिए जो मूलभूत की सुविधाओं को अति शीघ्र निराकरण करें ताकि हमारी जो समस्या है उसका समाधान तत्काल हो सके गर्मी को देखते हुए सबसे पहले कम हमारा यही रहेगा की गर्मी में किसी भी वार्ड में पानी की समस्या ना रहे और सफाई को लेकर पूरे वार्ड में स्वच्छ अभियान जारी रहे यहां तक की बिजली में जो कटौती हो रही है सभी वार्डों में जा जाकर महापौर संजू देवी घूम रही है कि जिन जिन वार्डों में बिजली की समस्या है तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करके उसका निराकरण कर रही है।

कोरबा की जनता इन दोनों महापौर संजू देवी के ऑफिस एवं उनके निजी मकान पर सुबह से जाकर अपनी अपनी हर एक गली वार्ड की समस्या को लेकर महापौर के बीच पहुंच रहे हैं ताकि महापौर हमारी समस्याओं को दूर करें यहां तक की टीवी 24 के कमरे में भी कैद हुआ कि जिस तरह कोरबा के वार्ड के लोग महापौर के बीच पहुंच रहे हैं महापौर भी उसी तरह इस अंदाज में वह समस्याओं का निराकरण कर रही है।
