मध्य प्रदेश l कुनो नेशनल पार्क से एक चीते की भागने की बात सामने आई है यह बात प्रत्यक्षदर्शी मौजूद किसान ने कहि है किसान गिर्राज खेत पर गेहूं की फसल में पानी दे रहा था तभी वहां पर एक चीता दिखाई दिया उसे देखकर वह भयभीत हो गया और काम को छोड़कर अपने घर की ओर भाग गया फिर किसान ने गांव वालों के साथ मिलकर वन विभाग के अधिकारियों को बताया अभी कूनो और वन विभाग के अधिकारि विशेष निगरानी बनाकर चीते की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क में 5 चीतों को छोड़ा था और इसके पहले भी अग्नि और वायु चीता को खुले जंगल में छोड़ रखा था अब जो किसान बता रहे हैं उसमें यह नहीं कहा जा सकता कि यह कौन सा चीता है जो किसानों ने अपने खेतों में देखा है। यह सारी घटना गड़ला पंचायत के किसानों ने कही है कि हमारे खेतों में चीता पहुँचा है चीते की जानकारी लगते ही आसपास के किसान खेतों को छोड़कर गांव की और भागे तभी वहां पर रोड पर गांव वाले ओर किसान एकत्रित हो गये।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस।

ग्रामिणो ने बताया कि खेतों में बैठा है चिता।
ग्राम पंचायत गढला के किसान सुबह 6:00 अपने खेतों में गेहूं के पलावा में लगे हुए थे तभी एक चीता खेतों से निकलता हुआ देखा गया किसान जो अपने खेतों में पानी दे रहे थे तो चीते को देखकर अपने घरों की ओर भागने लगे और खेतों को छोड़कर रोड की पुलिया पर खड़े होकर चिता को देखने सुबह के 6:00 बजे ही जंगलों से निकलकर किसानों को खेतों में चिता दिखा तो वह चिल्लाते हुए भागने लगे और बरगवा गढला रोड की पुलिया पर एकत्रित होकर खेतों में बैठे चिता को देखने का इंतजार करने लगे सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक चिता किसान गिर्राज बंजारे के खेत में गेहूं की फसल में ही बैठा रहा जब चिता खेतों से निकाल कर नहीं गया तो किसानों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी मौके पर वन विभाग एवं पुलिस की टीम पहुंच पहुंची

हमारे कई किसानों की इधर खेती है जिसमें हम अपनी गेहूं की फसल में पानी दे रहे थे की सुबह के समय चीता जंगल से निकल कर खेतों की तरफ भागा है और वह गिर्राज बंजारा के खेत में ही बैठा हुआ है हम खेतों को छोड़कर गांव की तरफ भाग आए हैं
बाइट रघुनाथ बंजारा किसान
हां यह बात सही है कि ग्रामीणों की सूचना पर हम भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं खेतों में चिता किसानों को दिखा है हम भी मौके पर खड़े हुए हैं वन विभाग की टीम के साथ अब वह कब तक जंगल में जाता है यह इंतजार कर रहे हैं
चीता जहां पर भी है सुरक्षित है हम उसकी लोकेशन नहीं बता सकते लेकिन मैं इतना बता सकता हूं चीता इंसानों को कोई खता नहीं पहुंचाता है चीता से इंसानों को कोई खतरा नहीं है।अभी चीता जहाँ पर भी है ठीक है
आर थिरुकुरल DFO कूनो