रायपुर, कबीर नगर थाना क्षेत्र जरवाय तिगड्डा में एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में घूम रहा था। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
कबीर नगर थाना की पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम तलजिन्दर सिंग राणा निवासी हीरापुर रायपुर का होना बताया है। उसके पास से लाखों की नशीली टेबलेट बरामद हुई।
पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 312 नग नशीली टेबलेट Dicylomine HCL, Tramadol HCL, & Acetaminophen Capsules SPAS TRANCAN PLUS जब्त की है। और नारकोटिक्स एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।
कबीर नगर थाना क्षेत्र में ही अवैध रूप से शराब बिक्री करते दो तस्कर पकड़ाए हैं। कबीर नगर पुलिस टीम को सूचना मिली कि हीरापुर बस्ती में एक व्यक्ति अपने घर के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। जहां पुलिस ने तत्काल रेड मारते हुए आरोपी को पकड़ा। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जशकरण सिंग निवासी हीरापुर गुरुद्वारा के पास रायपुर का होना बताया।
उसके पास गोवा अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने/बिक्री करने के संबंध में जशकरण सिंग से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी जशकरण सिंग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 35 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा जब्त किया गया।