कोरबाl जान ले गया ये इश्कः सहेली के BF पर दिल हार बैठी लड़की,17 साल की लड़की को सहेली के ही बॉयफ्रेंड से प्यार हो गया. प्यार इस हद तक परवान चढ़ा कि लड़की और उसके सहेली के बीच लड़के को लेकर कई दफा झगड़ा भी हुआ. जब उसे लगा कि अब उसकी मोहब्बत मुकम्मल नहीं होगी तो अपनी जान दे दी. मोहब्बत में मिली हार के ये कहानी अब चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि, घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लालघाट क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. प्रेम-प्रसंग में पड़कर उसने ये कदम उठाया गया है. शादी पार्टी में वेटर का काम करने वाली सुमित्रा पांडेय गुरुवार की सुबह वेतन लेने के नाम पर घर पहुंची, लेकिन वापस नहीं लौटी. पिता खोजबीन करते हुए उसकी सहेली के घर पहुंचा गया, जहां सुमित्रा ने घर आने से इंकार कर दिया. हालांकि, जिद करने पर जब वह घर पहुंची तब खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी के फंदे में झूल गई. घटना की सूचना बालको पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.