मध्य प्रदेश l मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने 89710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप लेने के लिए 224 करोड़ की राशि प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक से उनके खातों में अंतरित की…मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने इस मौके पर विद्यार्थियों से संवाद भीं किया और अपने उद्बोधन से उन्हें प्रोत्साहित भी किया…विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ ग्रुप फोटो भीं लिए…मध्यप्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 89 हजार 710 स्टूडेंट्स को लैपटॉप मिले…मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में नरसिंहपुर की गीता लोधी को पहला लैपटॉप सौंपा.. बाकी स्टूडेंट्स के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की…सीएम ने इस मौक़े पर कहा की आज का समय इलेक्ट्रॉनिक्स गूगल और नवाचार का है… वहां मोबाइल और टेलीपेजर जैसी तकनीक का उपयोग कर बम भी बनाए गए… हालांकि मैं यह नहीं कहूंगा कि आप ऐसा करें…ध्यान रखें कि इजराइल ने तकनीक के माध्यम से अपने सभी संकटों का समाधान खोजा आप भी ऐसा ही करें…इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा की जिस सरकार की प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य होते हैं…वह सबसे संवेदनशील मानी जाती है… 15 दिन पहले 8 हजार बच्चों को पेट्रोल और ई-स्कूटी दी गई थी… आज लैपटॉप मिल रहे हैं…हमारी सरकार बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने की कोशिश में लगी है…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विद्यार्थियों से संवाद….
मैं अभी जेईई की तैयारी कर रही हूं… आगे चलकर मैं बीटेक करके यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हूं… मेरे पिता का निधन हो चुका है… और मेरी मां मजदूरी करके हमें शिक्षा दिला रही हैं, ऐसे में हम मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार.
