मध्य प्रदेश l मध्य प्रदेश के मैहर जिले में 51 शक्ति पीठ में से एक है मैहर की मां शारदा शक्ति पीठ, जहां माता के गले का हार गिरा था जो सरस्वती स्वरूपा है और आज मैहर की शारदा देवी के रूप में विख्यात है, जहां मान्यता है कि अमरता का वरदान प्राप्त आल्हा और ऊदल आज भी सबसे पहले माता की पूजा करने आते है।


यहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के दुसरे दिन लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है जहां सुबह 4 बजे से मां शारदा शक्ति पीठ में श्रृंगार एवं आरती हुई है. हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए रात से कतार में लगे थे, कानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेड नियुक्त किये गए और 12 सौ पुलिस जवान तैनात हैं।
