मध्य प्रदेश l मध्य प्रदेश सरकार में OSD कुलदीप शुक्ला और उनकी पत्नी मानसी ने एक घायल बंदर की जान बचाने की पूरी कोशिश कर इंसानियत की मिसाल पेश की है,भोपाल से ओंकारेश्वर जाते समय उन्हें सड़क किनारे एक घायल बंदर दिखा, जिसे देखकर मानसी ने बिना झिझक गाड़ी रुकवाई और उसकी मदद के लिए आगे बढ़ गईं..

पानी डालकर और सिर सहलाकर उन्होंने बंदर को होश में लाने की कोशिश की, जो आखिरकार सफल रही ,बंदर की हालत नाजुक थी ,इसलिए वन विभाग और वेटरनरी अधिकारियों से संपर्क कर उसे पुनासा पशु चिकित्सालय पहुँचाया गया…
डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण बंदर अगले दिन नहीं बच पाया। कुलदीप और मानसी ने वन विभाग से अनुरोध कर विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार कराया और अस्थियाँ ओंकारेश्वर में माँ नर्मदा-कावेरी संगम में प्रवाहित कीं…