धमतरी। धमतरी के कांग्रेस नेताओं ने आज गोलबाजार में देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी बाजी करते हुए विरोद प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियो ने महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेसियों ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी हैं, खाद्य पदार्थ, सब्जियों, पेट्रोल डीजल, एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है।
जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि देश में तेजी से महंगाई बढ़ रही है और जरूरी चीजों के दाम दोगुना हो गये हैं। एक आम भारतीय के लिए अपने घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उसे अपने रोजाना के खर्च के लिए बहुत जद्दोजहद करनी पड़ रही है।वही उहोने दावा किया है कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार आती है तो पेट्रोल की कीमत 60 रुपये लिटिर की जाएगी और साथ ही अन्य सामानों की कीमत भी काम की जाएगी।