राजनांदगांव l पूरे राजनांदगांव को पानी देने वाली मोहरा नदी है जिनको आगे जाकर शिवनाथ नदी बोला जाता है।
इस बार मार्च माह के पहले सप्ताह में मोहरा नदी का पानी सूख गया है और आने से अगले समय में बड़े पानी के संकट की समस्या राजनांदगांव क्षेत्र में पढ़ सकती है। मोहरा नदी से ही पूरे राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र को पानी मिलता है मोहरा नदी से सोमानी, धीरी , भररे गाँव जैसे मोहरा नदी के पानी में सैकड़ो गांव आश्रित है.

मोहरा नदी के जल स्तर कम होने पर राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा की पिछली गर्मियों में मोगरा जलाशय से एक ही बार पानी लाया जाता था और पानी की पूर्ति हो जाती थी लेकिन इस बार पानी की कमी मार्च माह से महसूस हो रही है और मोहरा नदी की सतह सिल्ट भी जम गया है जिसको निकलवाने की भी आवश्यकता है.

