रायपुरlप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को कई बड़ी सौगातें दी. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए “विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा” की शुरुआत की. साथ ही 34,427 करोड़ के 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. छत्तीसगढ़ में अब और नौकरी के रास्ते खुलेंगे. आज एनटीपीसी के 1600 मेगावोल्ट पावर प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया है. इस प्लांट से देशवासियों को बिजली उपलब्ध हो पाएगी.
मोदी ने कहा, हम छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का बहुत बड़ा केंद्र बनाना चाहते हैं. बिजली बेचकर कमाई का साधन देना चाहते हैं. 1 करोड़ परिवारों के लिए पीएम मुफ्त बिजली योजना शुरू की है. घर की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने के किए सरकार मदद देगी. इससे 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. ज्यादा बिजली पैदा होगी उसे सरकार खरीदेगी. सरकार हमारे अन्नदाता को ऊर्जा दाता भी बनाएगी. बंजर जमीन पर छोटे-छोटे प्लांट लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है.
नई रेल लाइन बन रही है. यह बीजेपी के शासन का नतीजा है. ऐसी ही कामों से विकसित छत्तीसगढ़ का सपना पूरा होगा. भारत को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता. आने वाले 5 वर्षों में भारत 3 बड़ी अर्थव्यवस्था में ताकतवर बनेगा. रायपुर के “बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर” में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद भी किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय थे. अध्यक्षता पर्यटन व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की.